Documentary On Khabar Lahariya Nominated For Oscar | बुंदेलखंड की दलित महिलाओं के अखबार की दिखी गूंज

2022-02-09 43



#KhabarLahariya #Oscar #WritingWithFire
बुंदेलखंड की दलित महिलाओं के अखबार की गूंज आस्कर अवार्ड में देखने को मिल रही है। खबर लहरिया पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘राइटिंग विद फायर’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है। बता दे कि इस अखबार को यहां की महिलाओं ने बुंदेली बोली में शुरू किया गया था। ‘राइटिंग विद फायर’ फिल्म को थॉमस और सुष्मित घोष द्वारा निर्देशित किया गया है। वहीं खबर लहरिया को 2009 के यूनेस्को साक्षरता पुरस्कार के लिये भी चुना गया था।